सहारनपुर (गंगोह)। नकली पुलिस बनकर ठगों ने एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये ठग लिए। अधिक रुपयों की मांग करने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने साइबर क्राइम हैल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बेरखेडी निवासी करण सिंह गंगोह के ककराली अड्डे पर घड़ीसाज की दुकान करते हैं। उनका बेटा गुड़गांव में नौकरी करता है। पीड़ित के अनुसार उसे एक व्यक्ति ने कॉल करके बताया कि वह गुड़गांव कोतवाली से बात कर रहा है।
बताया कि उसके बेटे सहित चार युवकों को दुष्कर्म के आरोप में गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेटे को छुड़ाने के लिए 80 हजार रुपयों की मांग की गई। इतना सुनकर पीडित घबरा गया और 40-40 हजार रुपयों की दो ट्रांजक्शन बताए गए नंबर पर फोन पे के माध्यम से कर दी।
इसके बाद ठग ने उच्चाधिकारियों के 80 हजार में ना मानने की बात कही और एक लाख बीस हजार रुपये और मांगें। पीड़ित ने शक होने पर अपने पुत्र को फोन किया तो ठगी का पता चला।