शामली। जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक द्वारा शनिवार को जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के सिटी ग्रीन दिल्ली रोड शामली में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन लखनऊ से शैक्षिक सत्र 2023 -24 में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर प्रेरणादाई संबोधन को लाइव प्रसारण कराया गया। प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण, पिछले साल नामांकन में वृद्धि कराने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र, ऑपरेशन कायाकल्प में अच्छा काम करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व निपुण हुए बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल के सपने को साकार किया जा रहा है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और एक-एक बच्चे जो बच्चे देश का भविष्य है उनको पाठ्यपुस्तक, जूते मोजे ड्रेस आदि सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य यह एक व्यक्ति के संपूरक है और शिक्षा के बगैर तो व्यक्ति पशु के समान है। इसलिए कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी बहुत सी घटना है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चे पढ़कर आईएएस आईपीएस पीसीएस बने हैं।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष हेतु एक बच्चे का नामांकन कर प्रभारी मंत्री ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा साइंस मॉडल, टीचर लर्निंग मैटेरियल, पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। सीएमआंे संजय अग्रवाल ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दस्तक अभियान इस वर्ष अभियान दिनांक एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक एवं दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा। इस अवसर पर डीआईओएस सरदार सिंह, बीएसए कोमल, जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनय कुमार, डा. शाईस्ता नाज, डा. आरके सागर, आशुतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।