शामली। जनपद के कलेक्ट्रेट पहुंचे एक किसान ने खनन ठेकेदार व कुछ दबंगों पर जबरन उसके खेत से रेत खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़ित किसान ने डीएम से उसकी भूमि में तत्काल प्रभाव से खनन रुकवाया जाने की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें कैराना क्षेत्र के गांव नगला राई निवासी मकसूद अन्य ग्रामीण के साथ डीएम दफ्तर पहुंचा। जहा उसने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्षों पहले गांव में यमुना किनारे कृषि के पट्टे आवंटित हुए थे, जहां पहले से ही पीड़ित व उसका परिवार खेती करते आ रहे हैं।
आरोप है कि अब गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों के साथ मिलकर खनन ठेकेदार पीड़ित व उसके पिता की भूमि से अवैध तरीके से रेत खनन कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जिसके चलते पीड़ित किसान काफी परेशान है।
इसके संबंध में पूर्व में भी अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते पीड़ित किसान ने डीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है।