मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस की भोपा पुल के पास जंगल में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस व 1 मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात में थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा भोपा पुल के पास चेंकिग कर कर रही थी तभी 1 मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया, परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया। बाइक सवार मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर झाड-झुण्डो में छिपकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी, परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गये।
घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 1 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल दोनों बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम राशिद उर्फ नौशाद पुत्र कयामुद्दीन निवासी ग्राम लिण्डरपुर थाना नूरपुर, बिजनौर वर्तमान पता मौ. मुन्नालाल मवाना, मेरठ व शमशेर अहमद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम लिण्डरपुर थाना नूरपुर, बिजनौर बताये है।