Thursday, May 9, 2024

नोएडा में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद,हेल्प लाइन नम्बर जारी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा में सभी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एक तरफ बैरिकेड रखे हुए हैं, तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। साथ ही साथ कई बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। नोएडा पुलिस ने पहले ही यातायात एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों से मेट्रो से सफर करने की अपील की है। गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया है की 14 मार्च को किसानों की ओर से धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। इस दौरान गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा पर लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। इसके कारण गौतमबुद्धनगर-दिल्ली बॉर्डर पर यातायात दबाव बढने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जा सकता है।

 

किसी को यातायात असुविधा होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है की वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय