Saturday, February 22, 2025

नोएडा में कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार से पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. डा. अनीता रानी राठौड़ ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर किया। छात्रा नीलांशी, साक्षी एवं पूजा के द्वारा सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति की गई।

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

 

 

 

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा की पहल पर आज कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्राचार्या छात्राओं को शिविर में निरंतर उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्काउट गाइड जैसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, नैतिकता, लाइफ स्किल एवं समाज सेवा के मूल्यों का विकास कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने में सहायता करते है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि स्काउट शिविर का आयोजन छात्राओं को रचनात्मक मंच प्रदान करते हैं, जिससे कि सशक्त युवा एक सशक्त समाज का आधार बन सके। इस दौरान स्काउट गाइड प्रशिक्षक के रूप में जिला संगठन आयुक्त स्काउट शिवकुमार एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड शेफाली ने छात्राओं को पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप के नियम बताएं एवं कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। मंच का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष डा. संजीव कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान डा. अमर ज्योति, डा. रामा कांति, डा. दीपक कुमार शर्मा, डा. सोनिया यादव, डा. गौरव, डा. दीप्ति कमल कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय