नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के दिव्यांश फ्लोरा गौर सिटी-2 में रहने वाले 74 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर लिया। वह कुछ दिनों से मानसिक रोग से पीड़ित थे। मृतक बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर्ड थे।
मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विश्वामित्र शर्मा पुत्र जगत राम शर्मा निवास उम्र 74 वर्ष निवासी दिव्यांश फ्लोरा गौर सिटी-2 ने अपनी सोसायटी के फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पुत्री रुचिता शर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से मानसिक रोग से ग्रसित थे।
उन्होंने बताया कि मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर्ड अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि मृतक अपनी पुत्री के साथ यहां पर रहते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।