Tuesday, February 11, 2025

Ind vs Eng रोहित की शतकीय पारी से भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज पर कब्जा

 

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 90 गेंदों में 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट (72 रन) और बेन डकेट (61 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 28 गेंदों में 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच गया।

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट झटके। हालांकि, मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए और उन्होंने 7 ओवर में 66 रन लुटा दिए।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 68 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 119 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

हालांकि, विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर भी 44 रन बनाकर रन आउट हो गए।

 

अंतिम ओवरों में जब भारत को जीत के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब अक्षर पटेल (41 नाबाद) और रवींद्र जडेजा (14 नाबाद) ने संयम से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। जडेजा ने चौका लगाकर भारत के लिए विनिंग शॉट खेला।

 

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगाया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 49वां शतक भी रहा। अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

 

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा और आखिरी वनडे औपचारिकता भर रह गया है। अगर भारत उसे भी जीत लेता है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय