Tuesday, April 30, 2024

नोएडा में महादेव ऐप से सट्टा खिलाने वाला इंडिया हेड 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा । महादेव एप के माध्यम से विभिन्न खेलों पर अंतरराष्ट्रीय सट्टा का गैंग चलाने के मामले में गिरफ्तार प्रमुख आरोपी को जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया है। कल रात को इसकी गिरफ्तारी हुई थी।

पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन गेम फ्रॉड गिरोह का इंडिया हेड है। पूछताछ के दौरान आरोपी से पुलिस अधिकारियों को कई अहम जानकारी मिली है। आरोपी से गैंग के सरगना सौरभ चंद्राकर के बारे में भी अहम जानकारी मिली है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पूछताछ के दौरान सोनी ने पुलिस को बताया कि वह इंडिया हेड के तौर पर काम देखता था, जबकि नीरज गोस्वामी पूरा मैनेजमेंट देखता था। नीरज का सौरभ से सबसे अच्छी नजदीकी और संबंध है। नीरज बैंकॉक में है। पूछताछ में पता चला कि जब गेम खिलवाडया जाता था तो उस वक्त गैंग के तीन लोग सबसे महत्वपूर्ण तरीके से काम करते थे। एक शख्स लैपटॉप पर तो दूसरा व्हाट्सएप पर चैट कर ग्राहकों को बुलाता था जबकि तीसरा शख्स पेमेंट देखता था।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि इस गिरोह का सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई में है। इस गैंग के 9 अन्य लोग फरार है। इन आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा।

मालूम हो कि 7 फरवरी को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 108 में चल रहे इंटरनेशनल ऑनलाइन बैटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम तरुण लखेड़ा पुत्र संजय लखेड़ा, राहुल पुत्र रामकुमार, अभिषेक प्रजापति पुत्र हरीश, आकाश साहू पुत्र राजू साहू, हिमांशु पुत्र राजकुमार, अनुराग वर्मा पुत्र अशोक कुमार, विवेक पुत्र सुरेश साहू, दीपक कुमार पुत्र रमेश, विशाल शर्मा पुत्र बलराम, अभि रावत पुत्र अरविंद रावत, दिव्य प्रकाश पुत्र बालकृष्ण, हर्षित चौरसिया पुत्र राजू, अक्षय तिवारी पुत्र संतोष तिवारी, नीरज गुप्ता पुत्र मुन्ना, आकाश जोगी पुत्र राजेंद्र, दीपक पुत्र चिंतामन है।

इस गैंग का सरगना सौरव निवासी छत्तीसगढ़ है। वाह दुबई में बैठकर सट्टे का संचालन कर रहा है। इस गैंग के सचिन सोनी, नीरज, अनसफ, नवाजिश खान, आरिफ, सुमित साहू, अखिलेश सेठ, देवेश लखेड़ा तथा सौरव फरार हैं। पुलिस ने बीती रात को सचिन सोनी को गिरफ्तार किया था ।

7 फरवरी को गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन और सिम कार्ड,12 लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, फर्जी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बरामद किया है। इनके विभिन्न बैंक खातों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए है, जिन्हें पुलिस ने जप्त कर दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उन्होंने 2 माह के अंदर करीब 400 करोड़ रुपए का सट्टा खेला है, जो पैसे विभिन्न बैंक खातों, ई-वालेट तथा फर्जी तरीके से बनाई गई कंपनियों के खातों में डलवाए गए हैं। इन लोगों को दुबई से बैंक खाता आदि उपलब्ध कराए जाते थे।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह लोग कहीं देश विरोधी ताकतों के संपर्क में तो नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सट्टे का संचालन दुबई से किया जा रहा है। पुलिस को शक है कि उक्त सट्टे का संचालन डी- कंपनी के लोगों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एनआईए और ईडी को भी पत्र लिखा जाएगा ताकि वे इसकी अपने स्तर से जांच कर सके।

उन्होंने बताया कि जिस मकान में रहकर ये लोग सट्टा खिलाते थे उस मकान से ये ना के बराबर बाहर निकलते थे। आरोपी मकान के अंदर ही छुप कर रहते थे, तथा वहीं से सट्टा खिला रहे थे। उन्होंने बताया कि जिस एप से ये लोग लोगों को सट्टा खिलाते थे उसपर जितने भी गेम खिलाए जाते थे, वे इनके बनाए हुए गेम थे।

ये लोग क्रिकेट, स्कूनर, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल सहित विभिन्न गेम को अपने ऐप के माध्यम से लोगों को खिलाते थे, तथा शुरुआती दौर में कुछ पैसे उन्हें जितवा कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे। उसके बाद मोटी रकम लेने के बाद ये लोग पीड़ित को ब्लॉक कर देते थे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय