कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ सपा नेता आजम खान और उनके परिवार को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजम खान के ऊपर दूसरे धर्म का होने के कारण अन्याय हो रहा है।
कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि सबको यकीन है और सब जानते हैं कि उन पर इसीलिए अन्याय हो रहा है कि उनका धर्म दूसरा है। वो कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन यह तय है कि यह सब साजिश के तहत हो रहा है। बाहर से खास अधिकारी बुलाए गए हैं, वो भाजपा नेताओं के इशारे पर यह सब कर रहे हैं। आजम खान ने देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने के लिए रामपुर में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बनवाए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। भाजपा वाले समाज को बांटने के लिए जाति और धर्म का सहारा ले रहे हैं। 10 साल की दिल्ली और सात साल की प्रदेश सरकार ने कोई काम नहीं किया है। झूठ बोलकर विश्व गुरू बनना चाहते हैं।
सपा मुखिया ने कहा कि आजम खान और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है, जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है। कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं कि शिक्षा-तालीम को बढ़ावा देने वाले लोग समाज में सक्रिय रहें।