गाजियाबाद। गाजियाबाद में विदेशी लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 17 सीपीयू,16 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 11 माउस, 16 हेडफोन, लैपटॉप व अन्य कॉल सेंटर चलाने का सामान भी बरामद किया है।
एडीसीपी क्राइम विवेक चंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले बल्क मैसेज के जरिए हजारों विदेशी लोगों को अलग-अलग ऑनलाइन सर्विस देने का लालच दिया करते थे। जिसके लिए एक फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर भी जारी किया जाता था।
कस्टमर सर्विस पर रिटर्न कॉल करने वाले विदेशी नागरिकों को झांसा देकर और अपनी फर्जी बातों में फंसा कर, उन्हें रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवा कर, अलग अलग पेमेंट गेटवे के जरिये लाखों की ठगी को अंजाम दिया करते थे। अब तक यह गिरोह हजारों विदेशी नागरिकों से ठगी कर चुका है ।
पुलिस की मानें तो ये ठग करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके है।