नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नड्डा इस बैठक में हाल ही में पांच राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम, में हुए विधान सभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा करने के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों पर भी पार्टी महासचिवों के साथ चर्चा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नड्डा पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक में विश्वकर्मा योजना और विकसित भारत संकल्प अभियान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर संगठन को मजबूत करने एवं देशभर में स्थापित किए जाने वाले कॉल सेंटर अभियान की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
आज की इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जानी है।