मुज़फ्फरनगर। ज़िला बार संघ में अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने खेली फूलों की होली साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का उत्सव।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
जिला बार संघ के महासचिव चंद्रवीर निर्वाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज जिला बार संघ मैं होली का त्यौहार मनाया गया है। यह इसलिए मनाया गया है जिससे की बार बेंच और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सामंजस्य बना रहे। और बताया कि ऐसे कार्यक्रम करने से एक दूसरे के प्रति जान पहचान भी होती है। और किसी के मन में कोई दुर्भावना नहीं रहती। इससे आपस में काम करने का तरीका पता चलता है। उन्होंने कहा कि मैं होली और ईद को बहुत अच्छा त्यौहार मानता हूं इन त्योहारों पर किसी की कोई जाति नहीं देखी जाती है।
सपा नेता और पूर्व बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का त्यौहार है आपसी भाईचारे और प्यार मोहब्बत के साथ होली का त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि रंग गुलाल की होली खेले गंदी चीज की होली ना खेलें। सभी आपसी सौहार्द से होली मनाए।