गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस और लोनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीला शाहबाजपुर के जंगल में बने एक कमरे में अवैध रूप से संचालित हो रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने मौके से फरीद नाम के युवक को गिरफ्तार किया। हालांकि मौके से एक अभियुक्त सरफराज भागने में कामयाब रहा।
डीसीपी देहात रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 11 अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध तमंचा 12 बोर और 14 अवैध तमंचे अधबने साथ ही अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए। फरीद पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।
डीसीपी देहात का कहना है कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार ये अवैध तमंचे कहां और किसके लिए सप्लाई किए जाने थे।