कैराना – साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस की खदार के गांव में दबिश से लोगों में हड़कंप मच गया। आरोपित हत्थे नहीं चढ़ सका।
शुक्रवार को थाना नासिक महाराष्ट्र में तैनात एएसआई अरूण शेख अपनी टीम के साथ में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आमद दर्ज कराने के पश्चात स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगांन में दबिश दी, जिसके चलते गांव में
हड़कंप मच गया। हालांकि, दबिश के दौरान आरोपित हत्थे नहीं चढ़ सका। एएसआई ने बताया कि यहां का रहने वाला आरोपित जावेद पुत्र जाबिर के खिलाफ साइबर ठगी के मामले में वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित वांछित चल रहा है। जिसकी तलाश में दबिश दी गई है। आरोपित हाथ न लगने के कारण टीम बेरंग लौट गई।