Thursday, January 23, 2025

काजोल बनीं कवयित्री, इंस्टाग्राम पर निराले अंदाज में कही दिल की बात

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को स्ट्रीमिंग थ्रिलर “दो पत्ती” में निभाई भूमिका के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में “कुछ-कुछ होता है” अभिनेत्री शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में एक नोट भी डाला।

 

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

 

काजोल ने लिखा “और चांद की तरह ही तुम प्रकाश के, अंधकार के और बीच की हर चीज के चरणों से गुजरोगे और याद रखो तुम हमेशा एक ही चमक के साथ नहीं दिखाई दे सकते, तुम हमेशा, हमेशा संपूर्ण और अनाम हो।“ पोस्ट के अंत में उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा “जस्ट दी रीड” (बस इसे पढ़ें)। इससे पहले “दो पत्ती” अभिनेत्री स्ट्रीमिंग कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। एक सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने पति अजय देवगन को ‘बाजीराव सिंघम’ के उनके किरदार को निभाने के लिए ट्रेनिंग दी थी। काजोल अपनी सह-कलाकार कृति सेनन और शहीर शेख के साथ कॉमेडी शो में शामिल हुई थीं।

 

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

कॉमेडी शो के एपिसोड के दौरान कलाकारों ने कपिल और उनकी टीम के साथ खूब मस्ती की। शो के एक क्लिप में कपिल ने काजोल से पूछा कि क्या उन्होंने अजय से कोई टिप्स ली है क्योंकि वह “दो पत्ती” में अपने करियर में पहली बार पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं। इस पर काजोल ने जवाब दिया “नहीं, क्योंकि मैंने ही उन्हें “सिंघम” के लिए ट्रेनिंग दी थी” और वह जोर से हंस पड़ीं। “दो पत्ती” में काजोल के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी लीड रोल में हैं।

 

‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज

कृति “दो पत्ती” में दोहरी भूमिका निभा रही हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ की जा रही है। “दो पत्ती” से पहले काजोल और कृति “दिलवाले” में भी साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के “बादशाह” शाहरुख खान और वरुण धवन भी थे। “दो पत्ती” कृति की निर्माता के रूप में पहली फिल्म भी है, जिसे “मनमर्जियां” फेम कनिका ढिल्लों ने लिखा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!