मुजफ्फरनगर। जिले के मौहल्ला गांधीनगर में श्री श्यामा श्याम मंदिर के 34वें स्थापना दिवस के ब्रदमर पर आज वृंदावन निवासी कथा व्यास पंडित गोविंद ब्रजवासी जी के द्वारा पात्रा के साथ पंडित श्री हंसराज भारद्वाज के द्वारा विधि विधान से पूजा करा कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु अग्रवाल जी ने परिवार सहित 251 महिला भक्तों के साथ पूजा अर्चना लेकर इस पवित्र धार्मिक यात्रा में भाग लिया। कथा व्यास पंडित गोविंद ब्रजवासी जी ने कथा के प्रथम दिन बताया कि कलियुग में भागवत कथा, सत्संग ही मनुष्य के विचारों को स्थिर रखती है। भागवत कथा श्रवण से मनुष्य के पाप का अंत होता है। बिना सौभाग्य के मनुष्य को सत्संग नहीं मिलना। अतः सभी को नित्य भागवत कथा श्रवण करने अवश्य आना चाहिए।
रूप से पंडित जगमोहन भारद्वाज, अभय शंकर उपाध्याय, भाजपा नेता हरीश गोयल अभिनंदन, सचिन राठी, संजीव गौतम, डॉ. सुभाष छोछलान, ललित अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, अनुज गोयल, सुभाष शर्मा, महेश शर्मा, अशोक शर्मा, पवन धीमान, विपुल गुप्ता, अजय त्यागी, नवनीत गुप्ता, अजय शर्मा, आशु भारद्वाज, हरि यादव, नागेश्वर त्यागी आदि बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।