मेरठ। दिल्ली-देहरादून एनएच-58 पर शनिवार देर रात कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। न्यू शिवा ढाबे पर कुछ कांवड़िया भोजन करने के लिए रूके। उन्होंने वेटर को खाने का ऑर्डर दिया। वेटर ने उनके सामने खाना सर्व करने से पहले प्याज की प्लेट लाकर रख दी। खाने में प्याज देखकर वहां रूके कांवड़िया भड़क गए।
उन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। ढाबे में जमकर तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझाकर हंगामा कर रहे कांवड़ियों को शांत किया।