नई दिल्ली। नॉलेज-बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के होस्ट व मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने घोषणा की है कि मेकर्स ने शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा दिए गए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 100 पेड़ लगाने का फैसला किया है।
एपिसोड 62 में, जिसका टाइटल ‘हरित दिवाली’ है, 81 वर्षीय एक्टर ने कहा: “इस फेस्टिव सीजन में, आइए हम अपने देश और मातृभूमि के लिए इको-फ्रेंडली कुछ करें ताकि हमारी भूमि समृद्ध हो और जीवन को सुविधाजनक बनाया जा सके।”
बिग बी ने साझा किया, “केबीसी हमेशा पर्यावरण संरक्षण के पक्ष में रहा है। हमने प्रत्येक कंटेस्टेंट द्वारा दिए गए सही उत्तर के लिए 100 पेड़ लगाने का फैसला किया है। केबीसी और सोनी टीवी आज शो में कंटेस्टेंट द्वारा दिए गए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 100 पेड़ लगाएंगे।”
‘पीकू’ फेम अभिनेता ने कहा, “जब चारों ओर हरियाली होगी तभी हमारा जीवन समृद्ध होगा। यह अकेले कंटेस्टेंट्स की जीत नहीं होगी, बल्कि पर्यावरण की भी जीत होगी। हमारी जीत देश की जीत है। आप सबको धन्यवाद।”
ओडिशा के भुवनेश्वर से रोलओवर कंटेस्टेंट इप्सिता दास ने हॉट सीट पर अपना सफर जारी रखा।
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।