Sunday, May 19, 2024

दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए केजरीवाल सरकार ने पारित किया 517 करोड़ 94 लाख का बजट

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडियों के विकास को लेकर डीएएमबी (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड) और एपीएमसी के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 517.94 करोड़ का बजट पारित किया।

बोर्ड द्वारा पारित किए गए बजट के बारे में विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बजट में लगभग 206.37 करोड़ रूपए एपीएमसी आजादपुर , 17.40 करोड़ रूपए फल /सब्जी मार्केट गाजीपुर ,16.31 करोड़ रूपए एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर , 8.50 करोड़ रूपए फूल मंडी गाजीपुर ,19.70 करोड़ रूपए एपीएमसी केशोपुर ,43.02 करोड़ रूपए एपीएमसी नरेला , 4.42 करोड़ रूपए एपीएमसी नजफगढ़ के लिए और 202.19 करोड़ रूपए डीएएमबी को आवंटित किए गए है। राय ने बताया कि बोर्ड द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के किसानो की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

-102 करोड़ की लागत से मुर्गा मंडी , गाजीपुर का किया जाएगा नवीनीकरण

राय ने बताया कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ -साथ, फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री मार्किट, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इस वर्ष 102 करोड़ 20 लाख की लागत के साथ मुर्गा मंडी , गाजीपुर का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।

– 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी , गाजीपुर का किया जाएगा विकास

आगे राय ने बताया कि 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी , गाजीपुर का विकास किया जाएगा। साथ ही आजादपुर मंडी में शेड नंबर 7 के नवीनीकरण के लिए 20 करोड़ का बजट भी आवंटित किए गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय