Wednesday, December 18, 2024

दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए बाबा साहब भगवान से कम नहीं – केजरीवाल

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को कहना चाहता हूं कि देश के करोड़ों दलितों, गरीबों और वंचितों के लिए बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं।

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा एक और मुकदमे में फंसे, नहीं हुई रिहाई, अभी रहना होगा जेल

केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाह के ख़िलाफ़ आज प्रदर्शन कर भाजपा मुख्यालय की तरफ़ जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सबको बीच रास्ते में रोक दिया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। बाबा साहब के दिए हुए संविधान की वजह से आप लोग सत्ता में आए हैं। अगर आपको बाबा साहब के नाम से आपत्ति है तो अपनी सत्ता छोड़ दें । उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने के लिए अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

 

बलिया में भाजपा के कार्यालय पर ही चल गया योगी का बुलडोजर, जिला उपाध्यक्ष का दर्द, ‘हमें तो अपनों ने लूटा…’

उन्होंने कहा कि मंगलवार को संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का बहुत अपमान किया। उनका एक तरह से मजाक उड़ाया। अमित शाह को कहना चाहता हूं कि देश के करोड़ों दलितों, गरीबों, कुचले और पिछड़े लोगों और वंचितों के लिए बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं। मरने के बाद पता नहीं कि स्वर्ग मिलता है या नहीं लेकिन आज इस पृथ्वी के ऊपर ऐसे करोड़ों वंचित इसलिए जिंदा हैं क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने उन्हें संविधान में जीने और रहने का अधिकार दिया।

 

योगी सरकार ने पेश किया 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट

 

उन्होंने कहा “जिस तरह से अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर उन्हें अपना आदर्श मानता हूं।”

 

 

 

केजरीवाल ने कहा “अमित शाह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि जितने लोगों में रोष है, वह रोष खत्म तो नहीं सकता है लेकिन अगर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तो लोगों का गुस्सा कम हो सकता है। हम देश के कोने-कोने में इस बात को लेकर जाएंगे कि किस तरह भाजपा और उनका शीर्ष नेतृत्व बाबा साहब का अपमान कर रहा है। हम दिल्ली के घर-घर में इस बात को लेकर जाएंगे कि किस तरह बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय