नई दिल्ली। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार मुद्दे पर घेरा। कहा कि दिल्ली उनकी असलियत जान चुका है। मुझे पीडब्ल्यूडी सचिव की इजाजत मिली तो जनता को भी उनका शीशमहल दिखाऊंगा। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “दिल्ली का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार कर शीशमहल बनाया है। उन्होंने इस शीशमहल की तुलना दुबई के शेख के महल से की।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
” भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि गाड़ी, बंगला नहीं लूंगा। 2020 में देश में जब कोरोना का दौर चल रहा था, लोग मर रहे थे तो केजरीवाल शीश महल बनवा रहे थे। मैंने पीडब्ल्यूडी सचिव को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है। इजाजत मिलने के बाद शीशमहल देखने जाऊंगा, साथ में दिल्ली के लोगों को भी ले जाऊंगा। प्रवेश वर्मा ने कहा, केजरीवाल में काफी अंतर आ चुका है।
गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी
2013 के विधानसभा चुनाव में यह शपथ पत्र में कहते हैं गाड़ी बंगला नहीं लूंगा। लेकिन, 2024 तक यह भ्रष्टाचार कर शीशमहल बनवा लेते हैं। केजरीवाल को दिल्ली की जनता अच्छे से समझ चुकी है। चुनाव को लेकर सिर्फ झूठे वादे कर रहे हैं। दिल्ली के लोग उन्हें झूठा मानते हैं और उनकी किन्हीं बातों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। सीएम के फेस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास सीएम फेस के लिए कई चेहरे हैं। कौन सीएम बनेगा, पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करती है। आम आदमी पार्टी को चिंता नहीं करनी चाहिए। हमारा फोकस दिल्ली पर है कि हम जब चुन कर आएंगे तो हमें कौन-कौन से काम करने हैं। दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है। झुग्गी में रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिलवाना है।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
दिल्ली में बसों की संख्या को बढ़ाना है। आप को इंडी अलायंस में शामिल दलों से मिले समर्थन पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने वाली पार्टियों का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है। महाराष्ट्र में सभी ने देखा है कि मिलकर चुनाव लड़े। लेकिन हार मिली। इंडी अलायंस नाम की कोई चीज नहीं है। यहां पर सिर्फ भ्रष्ट लोगों का जमावड़ा है जो एक दूसरे को गालियां देते हैं। कल तक इन्हें कोसने वाले केजरीवाल आज इनके साथ हैं। यह बहुत ही शर्म की बात है। अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यहां तो आम आदमी पार्टी की सरकार है तो उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी से होगा। हमारा मुकाबला दिल्ली की समस्याओं से है और जो वादे हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे।