Saturday, December 21, 2024

गाजियाबाद में सरकारी शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

गाजियाबाद। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद के चयनित 5 स्कूलों के विज्ञान व गणित विषय का शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाए जा रहे डिजिटल इक्वलाइजर कार्यक्रम के बारे में अवगत कराना था। इसमे AIF के स्टेम ट्रेनर सुधीर शर्मा और सुनील कुमार  द्वारा प्रत्येक स्कूल में प्रदान किये गए गणित व विज्ञान स्टीम किट को अपने अध्यापन में सम्मलित करने के लिए प्रक्षिशण प्रदान किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

 

जिससे विज्ञान व गणित जैसे कठिन विषयों को स्टेम  मॉडल्स द्वारा आसानी से छात्रों को समझाया जा सके। इस कार्यक्रम को वित्तीय सहायता कोवेस्ट्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी जा रही है। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के ३ जिलों के चयनित 25 राजकीय इंटर कॉलेजो में डिजिटल इक्वलाइजर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

 

ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश

 

कार्यक्रम में गुजरात से आए तकनीकी सहायक स्टेम trainer और AIF team के द्वारा  विज्ञान और गणित की  स्टेम किट और विभिन्न स्टेम मॉडल की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम मे शिक्षा के क्षेत्र मे तकनीकी विस्तार को देखते हुए रोबाटिक्स और ऑटोमैशन के मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया । इसमें धर्मेंद्र शर्मा डीआईओएस, जय सिंह यादव प्रिंसिपल और  प्रॉजेक्ट  लीडर निखिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य व वर्तमान में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय