मुजफ्फरनगर। गुरुवार को किसान सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि जिले में जितने भी कच्चे मकान है उन्हें चिन्हित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी ने बताया कि गत दिनों में हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण मुजफ्फरनगर के क्षेत्र में कई कच्चे मकान गिर गए। जिसकी वजह से कई लोगों की मलबे में दबने से मौत भी हो गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसान सेना ने जिला प्रशासन को पहले भी एक पत्र सौंपा था और मांग की थी कि मुजफ्फरनगर जिले में जितने भी कच्चे मकान है उन्हें चिन्हित कर उनके उत्थान के लिए सरकार काम करें।
किसान सेना ने शिकायती पत्र में मांग की है कि जिनके मकान गिरे हैं सरकार उन्हें मुआवजा दें और जो बाढ़ से पीड़ित है उन्हें भी सरकार उचित मुआवजा दें जिससे कि वह अपनी आर्थिक स्थिति मैं सुधार ला सके।