गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने डासना गेट इलाके में मंगलवार सुबह छापा मारकर आतिशबाजी पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड के 100 पेटी एनसीआर में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलने पर सुबह डासना गेट इलाके में एक गोदाम पर छापा मारा गया जहां बड़ी संख्या में पटाखों का भंडारण किया हुआ था। जांच में सामने आया कि उन पटाखों को भंडारण किया गया है जो एनसीआर में प्रतिबंधित हैं। दूसरी और मौके पर एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भाग गया।
एसीपी ने बताया कि मौके पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे। संकरी गलियों में अवैध पटाखों का भंडारण किया हुआ था। प्रारंभिक जांच में मोहन नाम के व्यक्ति द्वारा भंडारण करने की बात सामने आई है। तलाश की जा रही है।