मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे काशी टोल प्लाजा के पास वाहन की चपेट में आकर मरने वाले तेंदुए के शव का प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार के निर्देशन में नियमानुसार आज पोस्टमार्टम के बाद संजय वन रिठानी में समस्त अंगों सहित दाह संस्कार किया गया। बता दें, कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर काशी टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई थी। सूचना पर वन विभाग की ओर से रेंज ऑफिसर रिठानी मदन सिंह और मेरठ रेंज से रवि राणा मौके पर पहुंचे।
तेंदुए की जांच पड़ताल में तेंदुआ एक वयस्क नर जिसकी उम्र करीब तीन पाई गई थी। शव को वन विभागीय अभिरक्षा में लेकर संजय वन रिठानी में सुरक्षित रखा गया था। प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार के अनुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मेरठ के स्तर से उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मेरठ सदर डॉ महावीर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी परतापुर डा0 निलेय कुमार और डा0 प्रियंका शर्मा का पैनल बनवाकर आज मृत तेंदुएं के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार
पोस्टमार्टम के बाद कु0 अंशु चावला, उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ, क्षेत्रीय वन अधिकारी रिठानी, ओमपाल सिंह, वनदरोगा, मोनिका सैनी, वनरक्षक आदि की उपस्थिति में संजय वन रिठानी में मृत तेंदुआ के शव का समस्त अंगों सहित दाह संस्कार किया गया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि तेंदुआ के अज्ञात वाहन से टकराने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। विभागीय कार्यवाही के अन्तर्गत अज्ञात में वन अपराध पंजीकृत करते हुल उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ को जॉच अधिकारी नामित किया गया है।