गाजियाबाद। संभागीय परिवहन विभाग यानी आरटीओ ऑफिस की सारथी वाहन वेबसाइट एक बार फिर से प्रभावित हो गई है। इस कारण तीन दिन तक अब ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कोई कार्य नहीं हो पाएंगे। नेशनल इनफार्मेटिक्स सिस्टम यानी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर का उच्चीकरण किया जा रहा है। फिलहाल सोमवार तक समस्या रहने की बात कही जा रही है। तकनीकी समस्या के चलते यह दिक्कत आगे भी बढ़ सकती है।
गाजियाबाद में प्रतिदिन 200 से 300 लोग लर्निंग और स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं। सारथी वेबसाइट आए दिन धीमी होने की शिकायत को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर का उच्चीकरण किया जा रहा है। यह कार्य शनिवार से शुरू हुआ था जो कि आज सोमवार तक पूरा किया जाने का अनुमान था लेकिन इसके शुरू नहीं होेने से आज भी लाइसेंस का काम बंद रहा। साॅफ्टवेयर के उच्चीकरण में कोई कमी रहती है तो आगे भी एक दो दिन लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। इस कारण आरटीओ में लाइसेंस संबंधी कोई भी काम नहीं हो सकेंगा।