मेरठ। मेरठ की थाना लिसाडी गेट पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी मोमीन उर्फ मानू पुत्र रमजान नि0 ग्राम कायस्थ बडढा मौ0 लुहारों वाली मस्जिद के पास थाना किठौर मेरठ हाल निवासी मिलन पैलेस के पीछे और सद्दाम पुत्र शहजाद नि0 गली नं0 06 श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 22 वर्ष को आज चार खम्भा के सामने समर गार्डन से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से गोकशी के उपकरण और गोमांस बरामद हुआ है।