Sunday, January 19, 2025

जम्मू-कश्मीर : मुगल रोड बीआरओ को सौंपने से स्थानीय लोग खुश, अच्छे काम की जताई उम्मीद

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड को बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के हवाले कर दिया गया है। लोगों ने केंद्र सरकार के इस कदम का किया स्वागत करते हुए अच्छे काम की उम्मीद जताई है। स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए पहले से और अच्छी सड़क बनने के साथ-साथ मुगल रोड पर टनल निर्माण की उम्मीद जताई।

पहले मुगल रोड की देखरेख और रखरखाव का काम पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) द्वारा किया जाता था, लेकिन अब यह जिम्मेदारी बीआरओ के पास होगी। पुंछ के लोगों ने कहा कि पुंछ और राजौरी के लोगों के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। बीआरओ से इस सड़क पर अच्छी सुविधा के साथ ही हमें टनल निर्माण की उम्मीद है, जिसकी घोषणा नितिन गडकरी ने एक वर्ष पहले की थी। इस सड़क के लिए केन्द्र सरकार पैसा देती है और बीआरओ के पास उच्च साधन एवं तकनीक है जिससे यह सड़क 12 महीने यातायात के योग्य बनेगी।

स्थानीय निवासी इम्तियाज अहमद सलारिया ने केंद्र सरकार के इस पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि बीआरओ अच्छा काम करेगी। केंद्र सरकार और नितिन गडकरी से हमारी गुजारिश है कि टनल का जो काम अभी रुका हुआ है, उसको जल्द शुरू किया जाए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी हमारी गुजारिश है कि वह इस पर ध्यान दें।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!