आजमगढ़। समाजवादी पार्टी(सपा) के मुखिया व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में आज समस्याएं जस की तस पड़ी हुई हैं। भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। लेकिन वर्ष 2024 के चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी। उन्होंने उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर कई सवाल खड़े किए। यह ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं, लेकिन वहां तीन ट्रेन आपस में लड़ गईं। इसकी जवाबदेही कौन देगा? यह लोग तमाम नए उपकरण बनाए थे ताकि ट्रेन हादसे न हो। लेकिन सिग्नल काम नहीं आया या कवच काम नहीं आया। साफ है कि जनता के साथ कपट किया गया है।
आजमगढ़ के बैठौली में स्थित प्रो. लक्ष्मण यादव जो की दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं, उनके विवाह के बाद आयोजित वर-बधु के आशीर्वाद समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में लखनऊ में बैठकर ही मुख्यमंत्री योगी ने बधाई दे दिया। दिल्ली और लखनऊ में सरकार के बाद भी नगरों में कूड़े के ढेर लगे हैं। मां गंगा, यमुना नदियों में भी कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जो मुद्दे थे वे वैसे के वैसे ही हैं।
जो दल जहां मजबूत, उसके नेतृत्व में लड़ा जायेगा लोकसभा का चुनाव
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकता पर सपा मुखिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी, बिहार के नीतिश कुमार, तेलंगाना के केसीआर से अलग-अलग समय पर बात हुई है। उन्होंने कहा कि सभी दलों से यही बात हो रही है जो दल जहां मजबूत हैं उसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाय। और उसी दल को आगे कर और दलों को जोड़ा जाय। इसी से तय होगा कि कौन कितनी सींटे जीतेगा।
‘भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी, लेकिन उद्योगपतियों का मुनाफा कम नहीं हुआ’
उन्होंने कहा कि आज गेहूं क्रय केन्द्रों पर नहीं बल्कि किसी प्राइवेट कंपनी ने ही बिचौलियों के माध्यम से खरीदारी की। किसानों की आमदनी दोगुनी की बात करते थे, लेकिन आज भी किसान वैसे का वैसे ही परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी, लेकिन उद्योगपतियों ने अपना मुनाफा कम नहीं किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा और सत्ता में रही तो पारले जी बिस्कुट एक पीस के पैकेट में बिकेगा।
‘भाजपा सरकार में न नौकरी है और न ही रोजगार’
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबकुछ खराब कर दिया। न नौकरी है न ही रोजगार है। अग्निवीर जैसी टंपरेरी नौकरी और आरक्षण के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर 50 प्रतिशत करते करते पिछड़ों व दलितों के आरक्षण को बाद में समाप्त कर देगें। उन्होंने जनपद के लोगों से आह्वान किया आने वाले लोकसभा चुनाव में जो सांड़ न पकड़ सके, नौकरी न दे सके, ऐसे लोगों के खिलाफ नौजवान मतदान करें।
‘भाजपा का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा सिर्फ छलावा’
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, लेकिन यह काम केवल नारियों के वोट लेने के लिए होता है। जब सरकार बन जाती है तो नारियों का अपमान शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा जंतर-मंतर पर जिस प्रकार से महिलाओं और पहलवानों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ धरना दिया, कार्रवाई की मांग की, उस का कोई असर नहीं हुआ।
पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी एकता जनरैली में जायेंगे अखिलेश
उन्होंने कहा कि आने वाले 24 के चुनाव में सभी लोग महंगाई, बेरोजगारी, बेटियों के सम्मान, सांड की समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी को हटाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पटना में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली सभा में उनको निमंत्रण मिला है, वह वहां जाएंगे।
ओमप्रकाश लग गया है बीजेपी की ए.सी. की हवा
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन उन्होंने कांग्रेस, बसपा के साथ भी किया, फिलहाल जयंत चौधरी के साथ हैं तो जिसके साथ अभी गठबंधन है उसके साथ रहेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथी रहे ओमप्रकाश राजभर पर उन्होंने निशाना साधा और कहा कि उन्हें बीजेपी की ए.सी. की हवा लग गई है।
अखिलेश यादव का हवाई जहाज न उतर पाए, इसलिए रोका जा रहा हवाई अड्डे का विकास
आजमगढ़ में चीनी मिल और हवाई अड्डे के मुद्दे पर भी उन्होंने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब नेता जी ने यहां चीनी मिल का उद्घाटन किया था, तब यहां की गन्ना की जोत बढ़ गई थी। लेकिन अब सरकार उसकी उपेक्षा कर रही है। वहीं हवाई अड्डे के मुद्दे पर कहा कि यहां का हवाई अड्डा सपा की पिछली सरकार ने बना दिया था। लेकिन छह साल से इसका कोई विकास बीजेपी की सरकार नहीं कर पाई। यह इसलिए नहीं किया जा रहा क्योंकि यहां पर अखिलेश यादव का हवाई जहाज न उतर पाए, इसके लिए हवाई अड्डे का विकास रोका जा रहा है।