Tuesday, April 15, 2025

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने किया सिविल कोर्ट की घेरेबंदी, हटाये गये बड़े वाहन

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर के निर्देश पर सोमवार की सुबह दस बजे से सिविल कोर्ट के चारों ओर पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों, निरीक्षकों सहित बड़ी संख्या पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। अधिवक्ताओं की अपराह्न दो बजे बैठक और बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने कोर्ट के आसपास के चौराहों से बड़े वाहनों को हटाया।

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

बता दें​ कि होली के दिन शहर में विभूतिखंड थाने में दो अधिवक्ताओं से पुलिसकर्मियों से हाथापाई हो गयी थी। जिसके बाद अधिवक्ताओं की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी तो पुलिसकर्मियों ने भी एफआईआर करा दी। अधिवक्ताओं पर हुए एफआईआर के बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनुचित कार्यवाही का हवाला देते हुए एफआईआर वापस लेने की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

 

कोर्ट के निकटस्थ स्वास्थ्य भवन चौराहे, परिवर्तन चौराहा, कैसरबाग बस अड्डा, कलेक्ट्रेट मार्ग, सफेद बारादरी मार्ग पर पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गयी है। इसके कारण हजरतगंज, कैसरबाग के इलाकों में डायवर्जन भी किया गया है। वहीं सुबह के वक्त कोर्ट खुलते ही अधिवक्ताओं का कोर्ट परिसर में पहुंचना शुरू हो गया। सेंट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ बार एसोसिएशन इन दोनों ही बार के पदाधिकारी भी सुबह 11 बजे तक कोर्ट परिसर में पहुंच गये।

यह भी पढ़ें :  सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा - तेजस्वी यादव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय