शामली। मां शाकुंभरी देवी सेवा संघ द्वारा शहर के ओम प्लाजा मार्किट में प्रत्येक माह की शुल्क पक्ष की चौदस से पहले रविवार को आयोजित होने वाले विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर से पहंुचे सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
रविवार को शहर के धीमानपुरा स्थित ओम प्लाजा मार्किट में मां शाकुंभरी देवी सेवा संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल ने भंडारे का शुभारंभ किया। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह में शुल्क पक्ष की चैदस से पहले रविवार को प्रत्येक माह विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है और एक बस हनुमान रोड से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को रवाना होती हैं। भंडारे में शहर से पहुंचे सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, भौरीलाल संगल, संजय धीमान, राकेश गर्ग, नरेन्द्र धीमान आदि मौजूद रहे।