अकोला (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक मंदिर के टीन शेड पर विशालकाय नीम का पेड़ गिरने से करीब चालीस श्रद्धालु दब गए।
इनमें सात की मौत हो गई। यह हादसा बालापुर तहसील के पारस गांव के बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान में रविवार शाम हुआ। कलेक्टर नीमा अरोड़ा बताया कि एक श्रद्धालु की हालत नाजुक है।
सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हादसे के वक्त जिला में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।