सहारनपुर: सहारनपुर जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने सात आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। गैंग लीडर अंशु उर्फ भूरा निवासी दतौली राघड ने गिरोह बना रखा है।
गिरोह में शेरू निवासी शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार, वाजिद उर्फ चुन्नू निवासी दतौली रांघड, गुन्ना निवासी बुड्ढाखेड़ा, दिलशाद निवासी अमन गार्डन जिला गाजियाबाद, शहनवाज निवासी पीर वाली गली और सन्नी दतौली रांघड शामिल हैं। गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग थानों में वाहन चोरी की है। यह गिरोह लगातार घटनाओं में सक्रिय है। गैंग पर अंकुश लगाने के लिए गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।