नोएडा । नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके दो साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिए था और उन्हें जेल भेजा जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, थाना फेस-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक अभियुक्त राजेश को जिला बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा जनता के लोगों के साथ जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट बेचने के नाम पर फर्जी व्यक्ति व दस्तावेज तैयार कर करोड़ो रुपये की ठगी की गयी है। अभियुक्त के 2 साथी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने 20 फरवरी को शिकायत दी थी, जिसके मुताबिक धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट बेचने के नाम पर उससे करोड़ो रुपयों की ठगी की गई थी, जिसमें अभियुक्त वांछित था।