सहारनपुर (नागल)। स्टेट हाईवे पर एक अनियंत्रित डंपर से कुचलकर बाइक सवार एक विवाहिता की मौत हो गई। जबकि विवाहिता का पति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोडरपुर निवासी अक्षय अपनी 25 वर्षीया पत्नी प्रीति का अल्ट्रासाउंड कराने नागल आया था।
वह नागल से बाइक पर सवार हो देवबंद के गांव अंबोली स्थित अपनी ससुराल लौट रहा था, जैसे ही उसने खटोली मार्ग स्थित कट से भरतपुर की ओर अपनी बाइक का रुख किया तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ओवरलोड डंपर ने दंपति की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अक्षय दूर जा गिरा, जबकि उसकी पत्नी प्रीति को ट्रक के पिछले पहिए ने कुचल दिया।
घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनाम भर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।