गाजियाबाद। गुरुवार तड़के चार बजे प्रताप विहार से दिल्ली की तरफ जा रही कार वृंदावन ग्रीन यू टर्न के पास डिवाइडर से टकरा गई। कार में गाजियाबाद स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दो छात्र प्रयागराज निवासी अभिषेक सोमवंशी और सिद्धार्थनगर निवासी अवतांश पांडे सवार थे।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने घायल अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अवतांश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- Advertisement -