मेरठ। आज जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के दृष्टिगत थाना परतापुर तथा ग्राम काशी एवं ग्राम अंजौली के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने थाना परतापुर में बैठक कर थाना स्तर पर की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला बदर, गुंडा एक्ट, शस्त्र जमा किए जाने आदि की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कर ली जाए। इसके अलावा थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि क्रिटिकल वल्नरेबल बूथों का चिन्हांकन मानक के अनुसार हुआ है।
डीएम ने कहा कि बूथ स्तर पर ग्रामीण लोगों के साथ मीटिंग कर तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
एसडीएम सदर एवं सीओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन तैयारी को समग्रता से पूर्ण करें।