मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में पश्चिम यूपी के छात्रों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा में इंटर की छात्रा अलीशा को छोड़कर किसी का नाम टाप 10 या टाप 20 की लिस्ट में नहीं है। मवाना की कक्षा 12 की छात्रा अलीशा ने यूपी बोर्ड के 12 रिजल्ट में टॉप टेन में स्थाना बनाया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 1:30 बजे परिणाम जारी कर दिया गया। मेरठ जिले में कुल 85,765 हजार छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। जिनमें हाईस्कूल के 43,401 हजार छात्र व इंटरमीडिएट के 42,364 हजार छात्र परीक्षा हैं। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। टॉप टेन में शामिल हुई मेरठ की इंटरमीडिएट की छात्रा
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत परिणाम रहा। इसमें बालक 86.64 प्रतिशत और बालिका 93.34 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ फिर से बाजी मार गईं। वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट बालकों का 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट रहा है। मेरठ की इंटरमीडिएट की छात्रा अलीशा यूपी टॉप टेन में शामिल हुई है। जानकारी के अनुसार मवाना स्थित रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज की छात्र अलीशा यूपी टॉपर 10 सूची में शामिल है।