Saturday, April 26, 2025

गाजियाबाद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान बताया गया कि भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना संचालित की गई है, जिसके अंतर्गत पारंपरिक व्यवसाय करने वाले कारीगर और शिल्पकार जैसे सुनार, लोहार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, ताला बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, टूलकिट निर्माता, मछली का जाल बनाने वाले, नाव बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले, दर्जी एवं धोबी ट्रेडों में लाभ दिलाए जाने का प्रावधान है।
जिसके मद्देनज़र द्वितीय स्तर सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी श्रीनाथ पासवान द्वारा बैठक में आवेदन प्रस्तुत किये गये जिसमें विकास खण्डवार व नगरीय निकायवार आवेदन प्रस्तुत किए गए।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आवेदन करने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए।
बैठक के दौरान समिति सदस्य एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं को लाभ मिले इसके लिए जिन लोगों को अपात्र घोषित किया गया है उनकी एक बार जांच कराई जानी चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार, एलडीएम बुधराम, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, विनय अग्रवाल, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, डीआईओ योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय