Monday, March 17, 2025

ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर संयुक्त किसान मोर्चा की 19 को होगी महापंचायत, तैयारियों को लेकर गांवों में बैठकें

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में किसानों की समस्याओं को समाधान करने के मकसद से गठित संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल 14 किसान संगठनों द्वारा 19 मार्च को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा में महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। महापंचायत की तैयारियों को लेकर गांव-गांव में बैठकों का दौर जारी है। इन बैठकों के दौरान किसानों से भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने की अपील की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

 

 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 19 मार्च को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा में होने वाली महापंचायत को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक अट्टा गुजरान गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता बाबा सूबेदार रन्हेरा एवं संचालन ललित चौहान ने किया। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीति के कारण किसानों का हनन हो रहा है। बार-बार प्राधिकरण किसानों को बरगला रहा है किसानों का हक नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि तानाशाह प्राधिकरण के खिलाफ हम सभी परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत 10 फीसदी प्लॉट एवं 64.7 फीसदी प्रतिकर आदि के लाभ दिए जाने तथा 1 जनवरी 2014 से देश में नया भूमि अधिकरण कानून लागू होने के बाद जमीन दिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20 फीसदी प्लॉट एवं सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों को रोजगार एवं पुनर्वास आदि के लाभ दिए जाने तथा साथ ही आबादियों का निस्तारण की मांग कर रहें है। उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण से प्रभावित सभी किसानों को उक्त सभी लाभ दिलाने के लिए आगामी 19 मार्च को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा पर महापंचायत होने जा रही है। बैठक के दौरान ग्राम वासियों ने किसान नेताओं को हाथ उठाकर आश्वासन दिया कि वे सैकड़ों की तादात में ट्रैक्टर ट्राली एवं बसों से महापंचायत में पहुंचने का काम करेंगे।

 

पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत

 

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल 14 किसान संगठनों द्वारा दनकौर के डूंगरपुर-रीलका गांव स्थित किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के आवास पर 19 मार्च को होने वाली  किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता राजे प्रधान व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक सुनील फौजी ने किया। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक किसान संगठनों में भाकियू टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू सम्पूर्ण भारत, भाकियू अखण्ड, भाकियू एकता, किसान एकता महासंघ, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय