मुजफ्फरनगर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में मुजफ्फरनगर के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर हंगामा किया। विभिन्न मांगों को लेकर सीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
गौरतलब है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के बाद उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष है। अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा संज्ञान लिया गया। बुधवार को पूरी यूपी में अधिवक्ताओं ने जोरदार हंगामा करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अधिवक्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने वकीलों की एकता के जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर इस मौके पर मौजूद जिला बार संघ के अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न मांगों को लेकर सीडीओ संदीप भागिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।