शामली। जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर झिंझाना पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार लगे मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को उतारे जाने का आरोप लगाया। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
बुधवार को दिए ज्ञापन में जमीअत उलेमा-ए हिन्द के जिला सदर मौलाना साजिद कासमी ने कहा कि जनपद में कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर लगे हुए हैं, जो कि उच्चतम न्यायलाय सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन के अनुसार लगे हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी विभिन्न जगहों से शिकायत मिल रही है कि स्थानीय पुलिस मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतर वा रही है. जो कि उचित नहीं है।
उन्होने मांग की कि यदि कोई भी लाउडस्पीकर मस्जिदों में मानक के अनुसार चल रहा है तो मस्जिदों के इनामों एवं जिम्मदारों को परेशान न किया जाए। सभी मस्जिदों के द्वारा निर्धारित आवाज में लाउड स्पीकर लगाए गए है।
यदि किसी भी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र से कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो आप हमे सूचना करा दें, जिससे हम आपका सहयोग कर सके। इस अवसर पर मौलाना शौकीन, मौलाना नजाकत अली आदि मौजूद रहे।