Tuesday, April 29, 2025

सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार लगे मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को उतारे जाने का आरोप, सौंपा ज्ञापन

शामली। जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर झिंझाना पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार लगे मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को उतारे जाने का आरोप लगाया। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बुधवार को दिए ज्ञापन में जमीअत उलेमा-ए हिन्द के जिला सदर मौलाना साजिद कासमी ने कहा कि जनपद में कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर लगे हुए हैं, जो कि उच्चतम न्यायलाय सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन के अनुसार लगे हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी विभिन्न जगहों से शिकायत मिल रही है कि स्थानीय पुलिस मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतर वा रही है. जो कि उचित नहीं है।

उन्होने मांग की कि यदि कोई भी लाउडस्पीकर मस्जिदों में मानक के अनुसार चल रहा है तो मस्जिदों के इनामों एवं जिम्मदारों को परेशान न किया जाए। सभी मस्जिदों के द्वारा निर्धारित आवाज में लाउड स्पीकर लगाए गए है।

[irp cats=”24”]

यदि किसी भी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र से कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो आप हमे सूचना करा दें, जिससे हम आपका सहयोग कर सके। इस अवसर पर मौलाना शौकीन, मौलाना नजाकत अली आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय