मुजफ्फरनगर। नावल्टी चौराहे को बंद कर वनवे करने के यातायात पुलिस के फैसले के विरुद्ध व्यापारियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह दोनों पक्ष के लोगों को बैठाकर फैसला करेंगे।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सरवट गेट नावेल्टी चौराहा पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसके बाद यातायात पुलिस ने नावेल्टी चौराहे को वन वे कर दिया था। अंसारी रोड से आबकारी चुंगी की ओर जा रही सड़क को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। जबकि रुड़की रोड को खुला रखा गया था।
होली के मद्देनजर यातायात पुलिस ने चौराहा को खोल दिया था और चारों ओर से आवागमन को बहाल कर दिया गया था। होली समाप्त होने के बाद जैसे ही चौराहा को बंद कर वन वे किया गया। व्यापारियों ने शुक्रवार को हंगामा करते हुए चौराहा पर ही धरना शुरू कर दिया।