Friday, January 24, 2025

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री, वायु गुणवत्ता अब भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर श्रेणी’ में बनी हुई है और डॉक्टरों ने वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को बाहर जाने से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि आसमान मुख्यतः साफ रहेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता पीएम2.5 500 और पीएम10 472 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है, जबकि एनओ2 124 या ‘मध्यम’ स्तर पर पहुंच गया है।

बवाना स्टेशन पर पीएम2.5 470 और पीएम10 428 दर्ज किया गया, दोनों ‘गंभीर’ श्रेणी में, जबकि सीओ 108 या ‘मध्यम’ स्तर पर पहुंच गया।

द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन में पीएम2.5 500 और पीएम10 467 दर्ज किया गया, दोनों ‘गंभीर’ श्रेणी में, जबकि एनओ2 142 पर था और सीओ 129 पर था, दोनों ‘मध्यम’ स्तर पर।

आईटीओ स्टेशन पर एक्यूआई पीएम2.5 500 और पीएम10 451 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था, एनओ2 गिरकर 118 पर और सीओ 141 पर था, दोनों ‘मध्यम’ स्तर पर।

ओखला फेज-2 में पीएम2.5 और पीएम10 500 दर्ज किया गया, दोनों ‘गंभीर’ श्रेणी में। एनओ2 140 पर, ‘मध्यम’ स्तर पर था।

आईजीआई हवाई अड्डे के गुणवत्ता निगरानी स्टेशन पर, पीएम2.5 459 पर दर्ज किया गया और पीएम10 411 पर पहुंच गया, दोनों ‘गंभीर’ श्रेणी में, जबकि सीओ 122 पर, ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!