मुजफ्फरनगर। मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा शुल्क बढ़ाये जाने के बाद प्रदर्शन कर रही छात्राओं से आज प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को जाना।
इस मौके पर परीक्षा शुल्क बढाये जाने से छात्राएं काफी आक्रोशित नजर आई, जिन्हें मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शांत किया और इस सम्बन्ध में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी के कुलपति एच.एस. सिंह से दूरभाष पर वार्ता की। इस पर कुलपति ने बढाई गई फीस पर पुनर्विचार करने का भरोसा दिलाया।
ज्ञातव्य है कि गत दिवस नई मंडी स्थित ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा फीस सात गुणा बढा दिये जाने के बाद सडकों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया था। छात्राओं का कहना था कि उनके माता-पिता इस महंगाई के समय में न जानें कैसे-कैसे परेशानी उठाकर उन्हें पढा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फीस सात गुणा बढाना कहां का न्याय है।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आज प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कालेज में पहुंचे और फीस में ऐतिहासिक बढोत्तरी से नाराज छात्राओं से बातचीत की। राज्यमंत्री के सामने भी छात्राएं काफी गुस्से में नजर आई और उन्होंने फीस बढोत्तरी का जमकर विरोध किया।
इस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छात्राओं की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और मौके पर ही मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी के कुलपति एच.एस. सिंह से दूरभाष पर वार्ता की तथा फीस बढोत्तरी पर कडी नाराजगी जताई।
कुलपति ने कहा कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आदेश के बाद इस सम्बन्ध में एक कमैटी का गठन किया जायेगा, जो फीस बढोत्तरी के फैसले पर पुनर्विचार करेगी।