गाजियाबाद। गाजियाबाद में नाबालिक छात्र का ऑनलाइन गेमिंग के जरिये धर्मांतरण कराने के हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के राज नगर इलाके में रहने वाले एक नाबालिग छात्र को मुम्बई में रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिये अपने जाल में फंसाया ओर से इस्लाम धर्म की तरफ धकेलने लगा। युवक की बातों में आकर इस्लाम से प्रभावित नाबालिग छात्र इस कदर इस्लाम धर्म के प्रति जुनूनी हुआ कि वो पांच वक्त की नमाज पढ़ने लगा और घर मे भी इस्लाम धर्म को अपनाने की बाते करने लगा।
बेटे की हरकतों में बदलाव होता देख जब छात्र के पिता ने तफ्तीश की ओर अपने बेटे के लैपटॉप को चेकि किया तो उनके भी होश फाख्ता हो गए। लैपटॉप के जरिये ही उन्हें पता चला कि उनका बेटा 2 साल पहले मुंबई निवासी बद्दो के संपर्क में आया था और तभी से बद्दो उनके बेटे को इस्लाम के प्रति रिझा रहा था। उन्हें अपने बेटे के लेपटॉप से इस्लाम से जुड़ी अन्य चीजें भी बरामद हुई इतना ही नही बद्दो के अलावा भी उनका बेटा 4 अन्य मुस्लिम लोगों के सम्पर्क में था।
बेटे को समझाने पर भी वो नही माना और बोला कि मैं मस्जिद में जाकर रह लूंगा। हालांकि पीड़ित पिता ने इसकी लिखित शिकायत थाना कविनगर क्षेत्र में की है जिसके बाद बद्दो सहित 4 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वहीं पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवम तफ्तीश की जा रही है। और जो भिनिसमे दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही की बात भी कह रही है।