सिलीगुड़ी। भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने गुरुवार सिलीगुड़ी में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज़ कसते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रायगंज में सभा को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती को गद्दार कहा था।
गुरुवार को दार्जिलिंग लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में सिलीगुड़ी में रोड शो के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया। गुरुंग बस्ती से चंपासारी तक रोड शो के दौ़रान हुए कहा कि मैं गद्दार नहीं सरदार हूं। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं