नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्र प्रथम की राजनीतिक साधना और शास्त्रोचित नियमों के पालन के बाद अयोध्या में राम लला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हुआ है और इससे सनातन संस्कृति का नया अध्याय प्रारंभ होगा।
सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सोशल मीडिया मंच पर अपने पोस्ट में कहा , “ कमलनयन प्रभु श्रीराम, आज अयोध्या धाम में नूतन विग्रह में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ, अपने दिव्य एवं भव्य मंदिर में स्थापित हुए। हनुमान के राम, तुलसीदास के राम, निषादराज के राम, अहिल्या के राम, शबरी के राम, त्यागराज के राम, गाँधी के राम, हम सबके राम, अखिल मानवता के राम! ”
उन्होंने कहा , “ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कई दशकों की राष्ट्र प्रथम की राजनीतिक साधना एवं 11 दिनों के शास्त्रोचित यम-नियम के पालन के पश्चात रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का विशाल अनुष्ठान संपन्न हुआ। मोदीजी की यह सफल साधना, उन पर प्रभु श्री राम की कृपा से ही संभव हो सकती है। श्रीराम कृपा से मोदीजी ने आज सनातन संस्कृति के नये अध्याय का प्रारंभ किया है, एक नये युग का प्रवर्तन किया है।
श्रीरामचरितमानस में कहा गया है कि जिस पर राम कृपा होती है, उस पर सब की कृपा होती है। श्रीराम कृपा से मोदी जी, भारतवासियों को सुख, समृद्धि और सफलता के शिखर तक ले जायें, ऐसी मेरी मनोकामना है। जय सिया राम !”
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने इस अवसर पर दरियागंज के एक मंदिर में पूजा अर्चना की ।