नई दिल्ली। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में अभी तक की मतगणना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू जमकर चलता दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी सभी विपक्षी दलों पर भारी पड़ती दिख रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है जबकि तेलंगाना में कॉंग्रेस को मौका मिला है।
अभी तक के रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश में 230 में से भारतीय जनता पार्टी 160 और कांग्रेस 68 सीट पर आगे है। छत्तीसगढ़ में 90 सीट में से बीजेपी 53 और कांग्रेस 34 पर आगे है। राजस्थान में भी 199 सीट में से बीजेपी 109 और कांग्रेस 73 सीट पर आगे चल रही है।
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 66 सीट जीतकर सरकार बना रही है, जबकि बीआरएस को 38 और बीजेपी को अब तक 9 सीटें मिल चुकी है।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी विपक्षी दलों पर भारी पड़ती दिख रही है।